December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार- अप्राकृतिक संबंध बनाने में आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेज दिया गया था जेल, पति के भाई ने विवाहिता को मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो, वीडियो भेजे !!

हरिद्वार; विवाहिता को पति के भाई ने अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर कोर्ट में गवाही देने पर इन्हें वायरल और हत्या कराने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। पति कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से छूटा है।

मिली जानकारी के अनुसार,   पुलिस के मुताबिक रोशनाबाद क्षेत्र की एक युवती की शादी कुछ साल पहले रिजवान निवासी विंडोरा, थाना मंझौला, मुरादाबाद से हुई थी। बीते वर्ष 2021 में कोर्ट के आदेश पर विवाहिता की शिकायत पर पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अप्राकृतिक संबंध बनाने सहित कई गंभीर धारा में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

विवाहिता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पति रिजवान की जमानत नैनीताल हाईकोर्ट से हो चुकी है। आरोप है कि 26 नवंबर को रिजवान के भाई उस्मान ने उसके मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो, वीडियो भेजे। धमकी दी कि अदालत में अगर गवाही दी तो हत्या करा देंगे। साथ ही अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी दी।

आरोप है कि पति और उसके भाई ने वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। विवाहिता ने अपनी जान का भी खतरा जताया है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

संपादन: अनिल मनोचा

news