December 26, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- शादी का झांसा देकर युवक ने दिल्ली की युवती से कई बार किया दुष्कर्म, शिकायत पर दिल्ली में जीरो हुई एफआईआर दर्ज !

दिल्ली;   एक युवती से दून में शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि जब युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक ने खुद को मांगलिक बताकर शादी से इन्कार कर दिया। युवती के अनुसार युवक के चाचा ने उसके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी।

मिली जानकारी के अनुसार,   युवती की शिकायत पर दिल्ली में जीरो एफआईआर हुई थी। इसे डालनवाला थाने भेजा गया तो हर्ष नाम के युवक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया। युवती के अनुसार 2020 में वह रिस्पना पुल के पास रहने वाली अपनी नानी के घर आई थी। यहां पर पड़ोस में रहने वाले हर्ष से उसकी जान पहचान हो गई। यह जान पहचान प्यार में बदली और दोनों ने साथ रहने का इरादा कर लिया। इसी बात का फायदा उठाकर हर्ष ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

2021 में युवती की नानी की मौत हो गई, जिसके बाद वह फिर से देहरादून आई। यहां कई बार हर्ष ने उसे अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया। कुछ दिनों बाद हर्ष की बहन की शादी थी। युवती यहां भी आई तो हर्ष ने फिर से उसके साथ गलत हरकत की। वह अक्सर उसे गर्भनिरोधक गोलियां खिलाता था, ताकि वह गर्भवती न हो सके।

युवक के चाचा ने दी धमकी : इस पर जब उसने शादी के लिए कहा तो वह खुद को मांगलिक बताने लगा। युवती ने पुलिस को बताया कि जब उसके पिता ने हर्ष के चाचा से बात की तो चाचा ने धमकियां दीं और अलग रहने को कहा। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि दिल्ली से आई जीरो एफआईआर के बाद डालनवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नवंबर में की थी आत्महत्या की कोशिश : युवती ने 23 नवंबर 2022 को तनाव में आकर जहर खा लिया था। इस पर उसे देहरादून के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छुट्टी मिलने के बाद 25 नवंबर को उन्होंने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी लेकिन हर्ष ने धमकी देकर समझौता करवा दिया।

संपादन: अनिल मनोचा
news