रुड़की; मंगलौर में शनिवार की रात जब लोग नए साल के जश्न में डूबे थे तब कुछ चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 9.30 बजे अज्ञात चोरों ने देवता भूरे शाह ट्रस्ट जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बने मंदिर में चोरी कर ली। प्रधानाध्यापिका सुमन बालियान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर की ग्रिल तोड़कर उसमें से विद्युत मोटर, घंटी और विद्यालय कक्ष में लगा पंखा व अन्य सामान चोरी कर लिया है। सुबह होने पर जब स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। प्रधानाध्यापिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मंदिर में चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
संपादन: अनिल मनोचा