December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

आने वाला दशक उत्तराखंड का, तेरह जिलों में तेरह प्रोजेक्ट लिखेंगे विकास की नई इबारत, पीएम मोदी के प्लान का हैं हिस्सा !!

उत्तराखण्ड;  नए साल 2023 के साथ आज देवभूमि भी नई शुरुआत करेगी। तरक्की की राह पर तेजी से कदम बढ़ा रहे उत्तराखंड के 13 जिलों के 13 प्रोजेक्ट राज्य की तस्वीर बदल देंगे। इनके धरातल पर उतरते ही राज्य की विश्व पटल पर नई पहचान होगी। ये प्रोजेक्ट पीएम मोदी के उस प्लान का भी हिस्सा हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है।…

मिली जानकारी के अनुसार,

1. चमोली : रोपवे से 45 मिनट में पूरा होगा हेमकुंड साहिब का सफर 
2. उत्तरकाशी: टनल और चौड़े हाईवे गंगोत्री, यमुनोत्री पहुंचना होगा आसान
3. नई टिहरी: विश्व पर्यटन के फलक पर चमकेगी टिहरी झील 
4. रुद्रप्रयाग: नए रूप में नजर आएगी केदारपुरी 
5. हरिद्वार: हरकी पैड़ी कॉरिडोर और पॉड टैक्सी कार पर होगा काम 
6. पौड़ी गढ़वाल: इस साल तैयार हो जाएगा शहीद जसवंत सिंह खेल मैदान
7. अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य होगा पूरा
8. बागेश्वर: कूड़ा निस्तारण की समस्या खत्म होगी
9. चंपावत: फरवरी तक भर जाएगी पूर्णागिरि पहाड़ी की दरार
10. ऊधमसिंह नगर: 500 करोड़ की लागत से 100 एकड़ में बनेगा एम्स      सेटेलाइट सेंटर
11. पिथौरागढ़: बेस, मेडिकल और स्पोर्ट्स कॉलेज का मिलेगा तोहफा
12. नैनीताल : सीवर ट्रीटमेंट प्लांट इस साल चलने लगेगा
13. रोपवे, दून-दिल्ली इकनॉमिक कॉरिडोर से बदलेगी तस्वीर
संपादन: अनिल मनोचा
news