May 26, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जियो 5जी के शुभारंभ पर उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को दी बधाई !!

उत्तराखंड; बुधवार को सीएम धामी ने उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई देता हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है। इससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है

जियो 5G के शुभारंभ सीएम धामी ने कहा कि राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है।

news