January 20, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- मुझे कभी पद का लालच नहीं है रहा, अब मैं सक्रिय राजनीति में नहीं आऊंगा, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बोले !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मैं सक्रिय राजनीति में नहीं आऊंगा। अब मैं उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने को काम करूंगा। वहीं, उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इनकार किया है।

उन्होंने सीएम धामी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां कोई गुरु चेला नहीं होता। मुझे कभी पद का लालच नहीं रहा है, लेकिन पद ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। इसलिए मैं महाराष्ट्र छोड़कर आया हूं। मैं उत्तराखंड में रहकर ही आगे बढ़ना चाहता हूं।

news