December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- भंडारी बाग में अकेली रह रही महिला की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी हत्या !!

देहरादून;  भंडारीबाग में बुजुर्ग महिला कमलेश को बदमाश केवल मारने के इरादे से ही घर में आए थे। इस बात की गवाही उनके गले और कंधे के गहरे घाव भी दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले का घाव करीब 12 सेंटीमीटर और कंधे का 11 सेंटीमीटर लंबा है। इससे उनकी बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, शव देखे जाने के करीब 12 घंटे पहले हत्या की गई थी।

बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे, इस बात को पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक तरह से नकार रही है। आमतौर पर लूट में हत्या उस वक्त होती है, जब घर में मौजूद कोई व्यक्ति विरोध करे। लेकिन, इस मामले में ऐसा नहीं था। कमलेश बेहद वृद्ध थीं। ऐसे में यदि लूट करनी होती तो बदमाश मारने के बजाय उन्हें बंधक बना सकते थे। जबकि, कमलेश को एक इरादे के तहत मारा गया है।

उनके गले का घाव नीचे से ऊपर की तरफ करीब 12 सेंटीमीटर गहरा है। इससे लग रहा है कि उन्हें पीछे से पकड़कर गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। कंधे पर जो घाव मिला है, वह चाकू घोंपने का है। यह करीब 11 सेंटीमीटर लंबा है।

जानकार बता रहे हैं कि गला काटने के बाद ऊपर से नीचे की ओर चाकू घोंपा गया है। ऐसे में यह बात तो सिद्ध हो रही है कि बदमाशों को वृद्धा की हत्या करने के लिए ही भेजा गया होगा। लेकिन, सवाल अपनी जगह अब भी खड़ा है कि मारने आए थे तो क्यों?

शनिवार को भंडारी बाग में अकेली रह रही महिला की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। शव रसोई के बाहर पड़ा मिला था। एक कमरे में अलमारी का लॉक टूटा था और सामान भी बिखरा हुआ था।

news