December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- सरकार गुलमर्ग में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को देगी प्रोत्साहन राशि !!

उत्तराखंड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर उजाला में रविवार को प्रकाशित हुई 12 मेडल जीतकर सिस्टम से हार गए उत्तराखंड के सितारे खबर का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया व नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपनी जेब से किराया खर्च कर हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने मेडल जीते, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न कोई मदद मिली न ही किसी तरह की कोई प्रोत्साहन राशि।

खिलाड़ियों के मुताबिक गुलमर्ग में पहली ही रात कमरे को लेकर कुछ कड़वे अनुभवनों का सामना भी करना पड़ा। तीन मेडल जीतने वाले ऋषभ रावत बताते हैं कि खिलाड़ियाें ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए 12-12 हजार रुपये भी दिए।

 

news