December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

ऋषिकेश- मुनि की रेती थाना क्षेत्र में पुलिस को पांडव पत्थर के पास गंगा किनारे एक अज्ञात युवक का मिला शव, हत्या की आशंका !!

ऋषिकेश;   मुनि की रेती थाना क्षेत्र में पुलिस को पांडव पत्थर के पास गंगा किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। युवक के सिर पर गहरी चोट लगी है। उसके हाथ भी बंधे हैं। पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। युवक के पास मिली पर्चियों और विजिटिंग कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को राफ्टिंग गाइड ने तपोवन क्षेत्र में पांडव पत्थर के पास गंगा किनारे एक शव उतरता दिखाई देने की सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25-26 साल के बीच है। मृतक के हाथ बंधे हुए मिले और उसके सिर पर गहरी चोट भी लगी है।

मृतक ने केवल जींस पहनी हुई है, जिसमें से कुछ पर्चियां और विजिटिंग कार्ड मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है। पर्चियों और विजिटिंग कार्ड से मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

आसपास के थाना चौकियों से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बताया कि युवक की हत्या की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

news