उत्तराखण्ड; नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र में एक पिता पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत ने बताया कि किशोरी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका पिता करीब चार-पांच महीने से उसका यौन शोषण कर रहा था। यह बात किसी को बताने पर मारने की धमकी दी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर रही एसआई मंदाकिनी राणा ने बताया कि किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है।
उधर, चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक संतोषी ने बताया कि किशोरी ने अपने पिता के डर से अपने स्कूल की एक शिक्षिका के कमरे में शरण ली थी। उसने चाइल्ड हेल्पलाइन से सहायता मांगी थी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि नाबालिग अब अपने घर वापस नहीं जाना चाहती है। जिला बाल कल्याण समिति की बैठक के बाद उसे नारी निकेतन भेजने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उसकी कुछ दिनों में ही परीक्षाएं भी होनी हैं।