April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- बारिश न होने से बिजली का उत्पादन गिरा, नदियों में घटा पानी, यूपीसीएल की बढ़ गई चिंता !!

उत्तराखंड;  नदियों में जल स्तर कम होने से उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) का बिजली उत्पादन घट गया है। इस वजह से यूपीसीएल की चिंता बढ़ गई है। पिछले छह दिन से यूजेवीएनएल से 80 लाख यूनिट ही बिजली मिल पा रही है।

मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में बिजली की रोजाना खपत करीब तीन करोड़ 90 लाख यूनिट रही है। इनमें से 72 लाख यूनिट तो केंद्र सरकार से मिल गई थी लेकिन अब राज्य का अपना उत्पादन कम हो गया है। पिछले एक सप्ताह में इसमें करीब 20 लाख यूनिट की कमी आई है।

इस वजह से यूपीसीएल को फिर बाजार का मुंह देखने के साथ ही कुछ जगहों पर अकस्मात बिजली कटौती भी करनी पड़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार बारिश न होने की वजह से नदियों में पानी का स्तर गिर रहा है। इस वजह से यूजेवीएनएल के लिए विद्युत उत्पादन टेढ़ी खीर साबित होता जा रहा है।

 

news