News 24 x 7
News 24 x 7
जोशीमठ; जोशीमठ में भू-धंसाव से असुरक्षित हुए भवनों को प्रशासन की ओर से सील किया जा रहा है। कई परिवार अभी भी असुरक्षित भवनों में जा रहे हैं और उन परिवारों को इन भवनों का मुआवजा मिल गया है उन्हें ही सील किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को तीन भवन सील किए गए।
ऐसे में प्रशासन ने अब असुरक्षित भवनों को सील करना शुरू कर दिया है। तहसील प्रशासन ने अभी तक 12 परिवारों को 276.66 लाख रुपये का भुगतान किया है और इनमें से तीन भवनों को सील किया गया है। राजस्व निरीक्षक विजय डुंगरियाल ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से भवनों को सील करने का निर्णय लिया है।
सिंहधार और सुनील वार्ड में आबादी क्षेत्र के निकट तीन बोल्डरों की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से लोहे के पाइप लगाए गए हैं, वहां भी यथास्थिति बनी हुई है। बोल्डरों के ईद-गिर्द जमीन में पुरानी दरारें अभी भी दिख रही हैं। जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि भू-धंसाव वाले क्षेत्रों में अब कहीं भी नई दरारें आने की रिपोर्ट नहीं आई है। सुनील और सिंहधार वार्ड में बोल्डरों की भी यथास्थिति बनी हुई है। भू-धंसाव पर लगातार नजर रखी जा रही है। लोनिवि व संबंधित क्षेत्र के प्रभारियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है।