December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- बिना किसी पूर्व तैयारी के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों के कर दिए गए अटैचमेंट खत्म, छह सौ से ज्यादा स्कूलों में लटक सकता है ताला !!

उत्तराखंड;  शिक्षा विभाग के कारनामें भी अजब हैं। इन दिनों उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में बिना किसी पूर्व तैयारी के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म कर दिए गए हैं। यदि जल्द कोई व्यवस्था न की गई तो इससे 600 से ज्यादा स्कूलों में ताला लटक सकता है।

शिक्षा निदेशक वंदना गब्र्याल का कहना है शिक्षा सत्र समाप्ति पर है। अभी शिक्षकों के तबादले नहीं किए जा सकते न ही तत्काल नियुक्ति की जा सकती है। इधर-उधर से शिक्षकों की व्यवस्था कर जिन स्कूलों को चलाया जा रहा है। उन स्कूलों से शिक्षकों को नहीं हटाया जाना चाहिए। शासन को इस स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

हरिद्वार जिले के खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पौड़ो वाली में एक शिक्षक और 116 छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन स्कूल में संबद्ध शिक्षक की संबद्धता खत्म कर दी गई है। इसी जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माडावेला में 135 छात्र-छात्राएं हैं जबकि खानपुर ब्लॉक जिला हरिद्वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगावाला में 106 छात्र-छात्राएं हैं।

निदेशालय में कामकाज प्रभावित : इन दोनों स्कूलों में इधर-उधर से संबद्ध शिक्षकों की संबद्धता खत्म होने से स्कूल शिक्षक विहीन हो रहे हैं। पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ आदि जिलों के स्कूलों का भी कुछ यही हाल है। इसके अलावा 332 कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त होने से विभिन्न जिलों में सीईओ, बीईओ कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है।

रसूखदार शिक्षकों पर नहीं पड़ा अटैचमेंट खत्म करने का असर : शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी के पास बीआरपी का चार्ज है, लेकिन इस काम को उप शिक्षा अधिकारी खुद देखने के बजाए दफ्तरो में अटैच शिक्षकों से इस काम को ले रहे हैं। जिससे इन शिक्षकों के मूल स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इन्हीं शिक्षकों के लिए अटैचमेंट खत्म करने का आदेश किया गया, लेकिन ये शिक्षक अब भी दफ्तरों में जमे हैं। इन शिक्षकों पर इस आदेश का कोई असर नहीं हुआ।

news