December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देकर महिला फरार, प्राथमिक उपचार के बाद नवजात हायर सेंटर कर दिया गया रेफर !!

देहरादून;  देहरादून के विकासनगर में जिला उप अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देकर महिला फरार हो गई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले को लोक लाज से जोड़कर देखा जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दे दी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक 23 वर्षीय महिला प्रसव के लिए जिला उप अस्पताल पहुंची। उसके साथ एक पुरुष भी था। बताया जा रहा है कि पुरुष पर्चा बनवाने लगा, जिसमें उसने महिला का नाम प्रीति और उम्र 23 साल लिखवाया। इस बीच महिला टाॅयलेट गई। जहां उसने बच्ची को जन्म दिया।

इसके बाद महिला और पुरुष बच्ची को टाॅयलेट में छोड़कर अस्पताल में बिना किसी को सूचना दिए चोरी-छिपे चले गए। सफाई कर्मचारी ममता ने टाॅयलेट में बच्ची को देखा। वह बच्ची को उठाकर प्रसव रूम में ले आईं। ड्यूटी पर तैनात डॉ. मंजू राणा ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ड्रिप चढ़ाई।

जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। बच्ची की हालत नाजुक होने पर उसे सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे के परिजनों का पता करने की कोशिश की जा रही है।

निजी नर्सिंग होम में चल रहा उपचार : बच्ची का उपचार देहरादून के प्रेमनगर स्थित बोहरा नर्सिंग होम में चल रहा है। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मि कुलश्रेष्ठ ने बताया कि बृहस्पतिवार को बच्ची को दून अस्पताल में भेजवाया जाएगा।

news