धामी सरकार का एक साल; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के लिए समर्पित है। हमने भर्ती माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले 80 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला।
हमारे युवाओं के साथ कोई धोखा करने की सोचेगा भी नहीं, इसके लिये हमने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है। तीन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। अन्य परीक्षाओं का आयोजन जारी कैलेंडर के अनुसार किया जा रहा है।