उत्तराखंड; केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को देहरादून सहित पांच शहरों को छह रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का तोहफा दिया है। सेतु बंधन योजना के तहत केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना में इसके लिए 193.92 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इससे इन सभी शहरों में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा और लोगों के समय की बचत होगी।
प्रदेश के पांच शहरों में रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम, दुर्घटनाएं और अन्य दिक्कतों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से रेलवे ओवर ब्रिज का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। अब केंद्र की ओर से सेतु बंधन योजना के तहत इसे मंजूरी दे दी गई है। आरओबी से शहरी यातायात सुचारू होगा और आवागमन में समय की बचत के साथ ही आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। छह में से चार आरओबी स्टेट हाईवे, जबकि दो शहरी सड़कों पर बनाए जाएंगे।