December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से रहा है बढ़, राज्य में कोविड जांच व टीकाकरण अभियान में लाई जाएगी तेजी !!

उत्तराखण्ड;  देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने से 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में संक्रमण रोकने के लिए सरकार की चुनौती बढ़ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने की बात कही है।

सोमवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 15 अप्रैल से पहले चारधाम यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करने को कहा।

उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य में कोविड जांच व टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी चिकित्सा इकाईयों व अस्थायी मेडिकल रिलीव प्वॉइंटों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाए।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह, मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. भारती राणा, डॉ. मीतू शाह, संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एमके पंत, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. भागीरथी जंगपांगी, निदेशक गढ़वाल मंडल स्वास्थ्य डॉ. विरेंद्र बनकोटी, डॉ. विजय जुयाल आदि मौजूद रहे।

news