उत्तराखण्ड; देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने से 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में संक्रमण रोकने के लिए सरकार की चुनौती बढ़ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने की बात कही है।
सोमवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 15 अप्रैल से पहले चारधाम यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करने को कहा।