December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

केदारनाथ यात्रा- पच्चीस अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा, हिमखंड जोन के बीच बनाया रास्ता, ‘‘बर्फीली गलियों’’ से गुजरेंगे बाबा केदार के भक्त !!

केदारनाथ यात्रा;  पच्चीस अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में बाबा केदार के भक्त बर्फ की गली से होकर केदारनाथ पहुंचेंगे। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली से छानी कैंप के बीच तीन हिमखंड जोन के बीच से बर्फ काटकर छह फीट चौड़ा रास्ता बनाया गया है।

इससे होकर घोड़ा-खच्चर भी धाम पहुंचाए जाने लगे हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि ने प्रभावित क्षेत्र में बर्फ हटाकर मार्ग को पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया है। साथ ही घोड़ा-खच्चरों से राशन और अन्य सामग्री भी केदारनाथ पहुंचाने का काम शुरू हो गया है।

बीते 20 दिनों से केदारनाथ क्षेत्र में मौसम बार-बार खराब हो रहा है। यहां आए दिन हो रही बर्फबारी से पैदल मार्ग पर लिनचोली से धाम तक तीन फीट से अधिक नई बर्फ जमा है। ऐसे में धाम सहित पैदल मार्ग बर्फ से पटे हैं। स्थिति यह है कि पैदल मार्ग पर टीएफटी चट्टी, हथनी गदेरा, कुबेर गदेरा, भैरव गदेरा और छानी कैंप हिमखंड जोन संवेदनशील हो गए हैं। टीएफटी चट्टी, हथनी गदेरा में स्थिति ठीक है लेकिन कुबेर गदेरा व भैरव गदेरा में अब भी 10 से 12 फीट तक बर्फ जमा है, जिसे काटकर डीडीएम के मजदूरों की ओर से छह फीट तक चौड़ा रास्ता बनाया गया है।

 

news