May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चारधाम यात्रा- अस्पतालों में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के इलाज को लेकर उचित व्यवस्था करने के जारी किए निर्देश !!

चारधाम यात्रा; चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी है। अस्पतालों में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के इलाज को लेकर उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान दो दिन से लगातार घटनाएं हो गई हैं।

यमुनोत्री जाते समय एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से एक अधिकारी की मौत हो गई। ऐसे में अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। किसी तरह की घटना और मुश्किल हालात से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है।

इसके अलावा पिछले दिनों आपदा से निपटने के लिए जिला अस्पताल में मॉकड्रिल करवाई गई थी। लेकिन मॉकड्रिल में कुछ कमियां पाई गईं। इसके बाद शासन की ओर से नई गाइडलाइन बनाई जा रही है। नई गाइडलाइन के आधार पर दोबारा मॉकड्रिल करवाई जाएगी।

news