उत्तराखंड; पंजाब पुलिस ने विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला और गैंगस्टर सुखा दुन्नेके के गिरोह से जुड़े दो गैंगस्टरों को हथियारों समेत काबू किया है। आरोपी उत्तराखंड के काशीपुर में एक व्यापारी की टारगेट किलिंग का मंसूबा बना रहे थे। इसके लिए उन्हें विदेश से लाखों रुपये की फंडिंग की गई थी। आरोपियों की पहचान शिमला सिंह निवासी गांव गरांघना, जिला मानसा और हरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव भडोलियांवाली, जिला फतेहाबाद, हरियाणा के तौर पर हुई है।
उत्तराखंड- उत्तराखंड के व्यापारी की हत्या का मंसूबा नाकाम, दो गैंगस्टर गिरफ्तार, विदेश से हुई लाखों की फंडिंग !!
