उत्तराखण्ड; आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े करने वाले 19 निजी अस्पतालों से अब तक नौ करोड़ की वसूली गई है जबकि 20 से ज्यादा अस्पतालों को गड़बड़ी करने पर योजना से बाहर का रास्ता दिखाया गया। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से फर्जीवाड़े करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक अतुल जोशी ने बताया कि योजना में प्रदेश के 125 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जबकि 102 सरकारी अस्पताल है। जहां पर कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की सुविधा है। निजी अस्पतालों की ओर से मरीजों के इलाज पर खर्च राशि का क्लेम भेजा जाता है। जिसका ऑडिट करने के बाद अस्पतालों को भुगतान किया जाता है।
ऑडिट में अब तक 19 निजी अस्पतालों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस पर कार्रवाई करते हुए अस्पतालों को क्लेम निरस्त कर नौ करोड़ की वसूली की गई जबकि क्लेम में गड़बड़ी करने पर 20 से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्धता रद्द कर योजना से बाहर किया गया।