हल्द्वानी; पश्चिम बंगाल की नाबालिक लड़की को बरामद करने के बाद, उसकी निशानदेही पर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने गई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को आरोपियों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा।
टीम को खुद को छुड़ाने के लिए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक ललिता पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने मामले में पति-पत्नी, दो बेटों और दो बेटियों सहित आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले में पति-पत्नी, दो बेटों और दो बेटियों सहित आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।