उत्तराखण्ड; नौठा कौथीक पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेला लाठी-डंडों के प्रतीकात्मक युद्ध के साथ संपन्न हुआ। मेले में सैकड़ों लोगों ने नौठा नृत्य का आनंद लिया। मेला का समापन विधायक अनिल नौटियाल ने किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के लिए जिस प्रकार इस प्रकार इस मेले का आयोजन किया गया है वह अपने लक्ष्यों में सफल हो रहा है।
उन्होनें आयोजकों को इसके लिए बधाई दी व प्रत्येक महिला मंगल दल को पांच हजार व मेला कमेटी को दो लाख देने की घोषणा की। ठीक 12 बजे खेती व रंडोली के ग्रामीण खेती के मालगुजार दिनेश पंवार के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ आदिबदरी के लिए रवाना हुए और पौने एक बजे आदिबदरी पहुंचे। मंदिर के प्रवेश द्वार पर महिलाओं ने नौठा नृत्य दल पर फूलों की बारिश की।