ऋषिकेश; आईएसबीटी के नजदीक 22 करोड़ की लागत से बने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने तीर्थ यात्रियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने चंद्रभागा नदी के दाएं तट पर बने सीसी मार्ग का भी लोकार्पण किया।
आईएसबीटी परिसर के समीप करीब 22 करोड़ की लागत से चार धाम ट्रांजिट कैंप भवन का निर्माण किया गया है। पहाड़ी शैली में बना यह भवन तीन मंजिला है। उक्त भवन में यात्रा से संबंधित सभी विभागों के कैंप कार्यालय है। सबसे ऊपरी तल पर कररीब 112 बैड की डोर मेट्री भी है। जो किफायती शुल्क पर यात्रियों को रात्रि विश्राम के लिए उपलब्ध होती है। इसके अलावा भूतल पर पांच बैड का क्लीनिक भी है।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा : यहां शिफ्ट वाइज डाक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात रहता है। कैंप भवन में भोजन के लिए रेंस्तरा भी है। बुधवार को सीएम धामी ने उक्त भवन का लोकार्पण किया। सीएम धामी ने चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे सभी कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रांजिट कैम्प में चिकित्सालय, पंजीकरण कार्यालय, पूछताछ एवं सहायता केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाए। यात्रियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार किया जाए। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्होंने सभी का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत किया।