नई दिल्ली; पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि युवती ने मदद के बहाने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और फिर गोवा ले जाकर संबंध बनाए। इसके बाद युवक पर जोर-जबरदस्ती करने का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। समझौते में युवक ने आरोपी युवती से शादी कर ली। बार-बार रकम ऐंठने से परेशान युवक ने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिए। जब उसके फुटेज देखे तो उसकी दूसरी पत्नी के जीजा से प्रेम संबंध निकले। विरोध करने पर अब जीजा-साली युवक को फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इंदिरापुरम थाने में दोनों के खिलाफ युवक ने केस दर्ज कराया है।
नई दिल्ली- पत्नी के बदले व्यवहार से हुआ शक तो घर में लगवा दिए सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल पर देखी पत्नी और जीजा की गंदी हरकत !!
