उत्तरकाशी; बीते शनिवार को बड़ी मणी में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गुलदार ने मार दिया था। उसके बाद से चिन्यालीसौड़ के खालसी और तुल्याड़ा न्याय पंचायत के गावों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। हालांकि बड़ी मणी में वन विभाग ने पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगाए हैं लेकिन अभी तक गुलदार नहीं पकड़ा गया है। बीते बुधवार देर रात गुलदार ने एक पालतू कुत्ते को भी मार दिया था।
गुलदार के भय से बच्चों के स्कूल आने-जाने में भी खतरा बना हुआ है। खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी किया है। खंड शिक्षा अधिकारी जीएस नेगी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। इसलिए जो भी स्कूल गुलदार की दहशत से अधिक प्रभावित हैं वहां छात्र-छात्राओं को अग्रिम आदेशों तक स्कूल आने से मना किया गया है। गुलदार की दहशत से छोटी मणी, बड़ी मणी, कुमराड़ा, बल्डोगी, खालसी, गढ़वाल गाड़, भल्ड गांव और माड़ में सबसे अधिक है। वहीं रेंज अधिकारी धरासू नागेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। वहीं ट्रैंकुलाइज टीम के लिए डीएफओ को पत्र लिखा गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड के गुलदार से प्रभावित गांवों के छात्र-छात्राओं को अग्रिम आदेशों तक स्कूल नहीं आने के आदेश जारी किए हैं। विभाग का कहना है कि अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल भेजता है तो वह अपनी जिम्मेदारी पर बच्चे को भेज सकता है।