December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

केदारनाथ यात्रा- हेली टिकटों की बुकिंग करने को तेईस मई को आईआरसीटीसी का खुलेगा पोर्टल, अट्ठाईस मई से पन्द्रह जून की यात्रा के लिए टिकटों की की जाएगी बुकिंग !!

केदारनाथ यात्रा; केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग करने को 23 मई को आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलेगा। जिसमें 28 मई से 15 जून की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी। 27 मई तक की यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग फुल है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि 23 मई को खुलने वाले हेली टिकटों के बुकिंग स्लॉट को बढ़ाया गया है। 28 मई से 15 जून तक केदारनाथ यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी। आईआरसीटीसी का बुकिंग पोर्टल 23 मई को 12 बजे खुलेगा। उन्होंने बताया कि 27 मई तक बुकिंग फुल हो चुकी है।

टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों का चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के टिकटों की बुकिंग नहीं हो पाएगी। बता दें केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से सात कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है।

news