देहरादून; विकासनगर के हरबर्टपुर में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बुजुर्ग से लाखों रुपये की लूट कर ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब पांच बजे की है। एक बुजुर्ग बैंक से पैसे लेकर निकला था। तभी पीछे से एक बाइक सवार आया और बैग छीनकर भाग निकला।
बुजुर्ग ने काफी दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। लूट पांच लाख की बताई जा रही है। सीओ विकासनगर भास्कर शाह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा।