December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- बोर्ड दसवीं. बारहवीं का रिजल्ट कल किया जाएगा जारी, शिक्षा विभाग अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां कर ली गई पूरी !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी। उत्तराखंड में इस साल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुई थी।

इस बार प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में एक लाख बत्तीस हजार और इंटरमीडिएट में एक लाख सत्ताइस हजार परीक्षार्थियों ने दी है। मूल्यांकन होने के बाद बोर्ड प्रशासन परीक्षाफल तैयार करने में जुटा था।

15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। प्रदेश में 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्र पर जांचा।

news