December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के विकास की दिशा में शुरू किए गए अभियान की की तारीफ, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले में विकास के नवरत्न का मंत्र दिया फूंक !!

उत्तराखंड;  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात के बहाने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में विकास के नवरत्न का मंत्र फूंक दिया। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर राज्य में धामी सरकार के उठाए जा रहे कदमों का समर्थन करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के विकास की दिशा में शुरू किए गए अभियान की तारीफ भी की।

पीएम ने राज्य में प्रस्तावित व निर्माणाधीन नौ महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया। नवरत्न योजनाओं का मंत्र फूंक कर पीएम ने साफ कर दिया कि ये योजनाएं देवभूमि को बदलने में मील का पत्थर साबित होंगी। अभी तक उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर पहचान दिलाने की बातें होती रही हैं। पहली बार प्रधानमंत्री ने देवभूमि की भावी पहचान को लेकर एक बड़ा संकेत दिया। पीएम ने यह बात अनायास नहीं कही कि आने वाले समय में देवभूमि पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी। ऐसा कहकर पीएम ने साफ किया कि आयुर्वेद, योग और अध्यात्म के क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार देवभूमि में बड़ी छलांग लगाने जा रही है। जैसे-जैसे राज्य में कनेक्टिविटी के साधन विकसित होंगे, सुकून के लिए दुनिया देवभूमि के उतने ही नजदीक होती जाएगी। हवाई, रेल, सड़क व रोपवे के साथ अब संचार कनेक्टिविटी पर खास जोर दिया जा रहा है।

 

news