रुड़की; मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज क्रिकेटर आकाश के रुड़की पहुंचने पर सोमवार को उनका भव्य स्वागत किया गया। ढंढेरा स्थित राजमहल में उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां स्वागत किया गया। साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई। तेज गेंदबाज के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने को लेकर होड़ लगी रही।
आकाश ने कहा कि अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। लगातार प्रयास करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। क्रिकेटर मधवाल ने रुड़की पहुंचने पर अमर उजाला के साथ बातचीत में कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ ही मां का आशीर्वाद है।
वह अपना आइडियल जसप्रीत बुमराह को मानते हैं। बताया कि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में पांच रन देकर उन्होंने पांच विकेट लिए। यह पल उनके लिए ऐतिहासिक और यादगार था
इसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। क्रिकेटर ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने बहुत संघर्ष किया। हालांकि, इस संघर्ष में उनके परिवार, कोच और साथियों का भी सहयोग मिला है। बताया कि उन्होंने बीटेक किया है।