उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा; उत्तराखंड बोर्ड के 467 मेधावियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में तैयारी के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी कहा कि विभाग में लंबे समय से पदोन्नति के खाली पद जल्द भरे जा सकें, इसके लिए विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद से संबंधित पक्षों के बीच आपसी सहमति को लेकर विभाग सहयोग करे।
विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा, बोर्ड परीक्षा-2023 की मेरिट लिस्ट में टॉप-25 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें हाईस्कूल के 337 और इंटरमीडिएट के 130 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
मंत्री ने बताया कि विभाग में पिछले काफी समय से एलटी से प्रवक्ता एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति नहीं हो पाई है, हालांकि विभाग पदोन्नति के खाली पदों को जल्द से जल्द भरना चाहता है, लेकिन शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद दायर करने वाले शिक्षकों के बीच आपसी सहमति न बनने से पदोन्नति की प्रक्रिया में अड़चन आ रही है।
मंत्री ने कहा पूर्व में ही सभी शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद दायर करने वाले शिक्षकों की बैठक कर आपसी सहमति से पूरे प्रकरण का शीघ्र निपटारा करने को कहा जा चुका है, ताकि शिक्षकों, प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य के खाली पद पदोन्नति से भरे जा सके। बैठक में विद्या समीक्षा केंद्र एवं कलस्टर स्कूल योजना, अटल उत्कृष्ट स्कूलों के संबंध में भी चर्चा की गई।
मंत्री ने कहा इन स्कूलों के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, सचिव न्याय नरेंद्र दत्त, उच्च न्यायालय के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल सीएस रावत, अपर महाधिवक्ता एपी. सिंह, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।