हरिद्वार; चार हत्याओं के मामले में फरार 50-50 हजार के इनामी पिता-पुत्र को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों की निशानदेही पर एसटीएफ ने एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में छह मई 2021 को परिजन और ग्रामीण एक महिला का शव दफनाकर लौट रहे थे। बीच रास्ते में पहले से बैठे गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजिश में मृतका के परिजनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
गोली लगने से शहजान उर्फ कालू, हुसैन व कैफ और नजीर की मौत हो गई थी। यूनुस ने गांव के 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उस समय 14 लोगों को जेल भेज दिया था। पिता-पुत्र अखलाक व शाहरुख तभी से फरार चल रहे थे।