देहरादून; राजधानी देहरादून में नशे के लिए प्रतिबंधित दवाओं का चलन बढ़ा है। पुलिस ने पिछले पूरे साल से इस साल पांच महीनों में ही 37 गुना प्रतिबंधित कैप्सूलों को बरामद कर बेचने वालों की धरपकड़ की है। इसके अलावा नशा तस्करों पर भी पिछले पूरे साल के बराबर कार्रवाई की गई है।
यह आंकड़ा इससे कहीं अधिक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले साल देहरादून पुलिस ने नशा तस्करी के 207 मुकदमों में 189 तस्करों को गिरफ्तार किया था। जबकि, इस साल मई तक 181 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। यह गिरफ्तारी 167 मुकदमों में हुई है।
इन पांच महीनों में पिछले पूरे साल के मुकाबले 67 फीसदी अधिक चरस, 65 फीसदी अधिक स्मैक, 100 फीसदी अधिक अफीम, 41 फीसदी अधिक गांजा, तीन गुना डोडा पोस्त, 140 फीसदी अधिक प्रतिबंधित गोलियां और 37 गुना अधिक प्रतिबंधित कैप्सूल पकड़े हैं। वहीं, स्मैक तस्करी में सबसे ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये है आंकड़ा