उत्तराखण्ड; प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों में अब आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इन्हें सूचीबद्ध कर दिया है, जिसमें ऊधमसिंह नगर के तीन, पिथौरागढ़ के दो, देहरादून, हरिद्वार व रुद्रपुर का एक-एक अस्पताल शामिल है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक, सूचीबद्ध हुए अस्पतालों में दो सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ के हैं। पूर्व में प्रदेश के 102 सरकारी व 126 निजी अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया था।
अब सूबे के दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ में संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज व रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर को सूचीबद्ध किया गया है। प्रदेश में अब 102 सरकारी और 134 प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता में कुल 236 अस्पताल हो गए हैं।