नोएडा; नोएडा के युवक ने दून की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की फिर उसे दिल्ली बुलाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी ले लिए थे। इन्हीं से उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता के अनुसार, चार जून को उसकी सगाई हो गयी थी। आरोपी ने सारी बातें उसके मंगेतर को बता दीं जिससे उसका रिश्ता टूट गया।
पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि नोएडा के मयंक रंजन के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिये मयंक से पहचान हुई थी। नंबर साझा करने के बाद मोबाइल पर भी बातें होने लगीं।
पीड़िता का कहना है कि एक दिन उसने मयंक से बताया कि उसकी सगाई होने वाली है। कुछ दिन बाद बताया कि 26 अप्रैल को वह रिश्तेदारी में दिल्ली जाएगी। पीड़िता दिल्ली पहुंची तो मयंक उसे लेने आया। ऑटो में बैठाकर नोएडा स्थित फ्लैट में ले गया। वहां चाय-बिस्कुट और नमकीन लेकर आया। चाय पीने के बाद उसे नशा होने लगा।
पीड़िता ने मिलने से मना किया तो मयंक ने गुस्से में बताया सच :
इसके बाद क्या हुआ, उसे याद नहीं। मयंक ने जरूरी काम बताकर उसे दिल्ली नहीं छोड़ा। इसलिए वह अकेली दिल्ली आ गई। कुछ दिन बाद मयंक ने फिर दिल्ली मिलने बुलाया। पीड़िता ने मना किया तो मयंक ने गुस्से में आकर कहा कि उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया था और उसकी न्यूड फोटो ली थी।