December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- कक्षा छह से पीजी तक सत्तर प्रतिशत अंक लाने वाले हर छात्र को अब छात्रवृत्ति देने की है तैयारी, प्रस्ताव को लाया जाएगा कैबिनेट में !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड में कक्षा छह से पीजी तक सत्तर प्रतिशत अंक लाने वाले हर छात्र को अब छात्रवृत्ति देने की तैयारी है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा, इस दायरे में कितने छात्र आएंगे, इसका अध्ययन किया जा रहा है। प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री के मुताबिक, उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति देने जा रहा है। राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी के हर संकाय के पहले से तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1500 से पांच हजार रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

समर्थ पोर्टल पर करना होगा आवेदन : सरकारी महाविद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। इसके बाद उपलब्ध कराई गई सूचना की महाविद्यालय प्राचार्य और विश्वविद्यालय कुलसचिव पुष्टि करेंगे। आवेदन दाखिले के 20 दिन के भीतर करना होगा।

 

news