केदारनाथ धाम; केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए नए पंजीकरण पर पर्यटन विभाग व प्रशासन ने रोक हटा दी है। अब तीर्थयात्री ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 25 हजार से अधिक पंजीकरण हो रहे थे।
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 20 जून तक ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई थी। बुधवार देर शाम से नए पंजीकरण पर रोक हटा दी गई है। चारधाम यात्रा में इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे।
शुरूआत से ही बाबा केदार के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। कपाट खुलने के बाद लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद भी आस्था मौसम की चुनौतियों पर हावी रही। केदारनाथ धाम में एक दिन में 25 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।
जगह-जगह लग रहा जाम : रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग के बीच जगह-जगह जाम लगने और केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार को पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ी थी। बता दें तक केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से अब तक 10.17 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि 22 से 26 जून तक की यात्रा के लिए एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।