सीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जागेश्वर धाम की झांकी को पहला स्थान मिला जो इतिहास में दर्ज हो गया। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान के धरातल पर उतरने के बाद इस धाम को विश्व में नई पहचान मिलेगी।
योग हमारी प्राचीन धरोहर : सीएम : उत्तराखंड की भूमि ध्यान और अध्यात्म का केंद्र है और योग हमारे लिए पूजा-पाठ नहीं बल्कि ज्ञान रूपी प्राचीन धरोहर है। इसे सहेजने के लिए सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी। सीएम ने इस दौरान स्वयं भी योग किया और लोगों को शुभकामनाएं देते हुए योग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने बत्तीस करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और इक्कीस करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण भी किया।