December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

गंगोत्री- घूमने आए एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने गंगोत्री घाट के पास भागीरथी ‘‘गंगा’’ में किया कुल्ला, और उसे नदी में दिया थूक, थूकने पर हंगामा !!

गंगोत्री;  गंगोत्री घूमने आए एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने गंगोत्री घाट के पास भागीरथी (गंगा) में कुल्ला किया और उसे नदी में थूक दिया। इस पर तीर्थपुरोहितों और साधु संतों ने हंगामा किया। साथ ही समुदाय विशेष के व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति और उसके तीन अन्य साथियों का चालान किया। साथ ही उनसे माफीनामा भी लिखवाया।

गत मंगलवार को मोहम्मद महमूद आलम निवासी गंगापुरी रोड पानीपत हरियाणा एक हिंदू परिवार के साथ घूमने के लिए गंगोत्री आया था। गंगोत्री धाम में हिंदू परिवार पूजा-अर्चना करने लगा तो उसी दौरान आलम गंगा के किनारे पहुंचा। जहां उसने गंगाजल से कुल्ला किया और उसे थूक दिया। घटना को कुछ तीर्थपुरोहितों और साधु संतों ने देख लिया। तीर्थपुरोहित और साधु संत आक्रोशित हो उठे। गंगोत्री चौकी प्रभारी उमेश नेगी ने कहा कि आरोपी हिंदू परिवार के साथ गंगोत्री घूमने के लिए आया था। आरोपी व्यक्ति सहित चार लोगों का चालान काटा गया है।

news