देहरादून; इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दून के एक बुजुर्ग से 43 लाख रुपये ठगे थे। पांच सालों से लगातार बुजुर्ग को कई तरह का डर दिखाकर यह रकम ठगी गई थी। आरोपी दिल्ली में रहकर बीते छह सालों से गिरोह चला रहा था।
एसटीएफ इसके साथियों की तलाश कर रही है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गत पांच मई को अनसुया प्रसाद थपलियाल निवासी कौलागढ़ रोड, राजेंद्रनगर ने शिकायत की थी। उन्हें पांच साल पहले एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को आईआरडीए का अधिकारी बताया। उसने उनकी सभी इंश्योरेंस पॉलिसी की सही-सही जानकारी दी।
इसके बाद कहा कि ये पॉलिसी बंद होने वाली हैं। लिहाजा चालू करने के लिए उन्हें कुछ रुपये जमा कराने होंगे। इस पर बुजुर्ग मान गए और उन्होंने शुरुआत में पांच हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद फिर से उन्हें इसी तरह से फोन आया और कहा कि इन पॉलिसी पर टैक्स बचत के लिए कुछ जरूरी औपचारिकताएं की जाएंगी।