उत्तराखण्ड; धामी सरकार ने बृहस्पतिवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईएएस व पांच पीसीएस समेत 36 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को हटाकर उदयराज को जिलाधिकारी बनाया गया है। युगल किशोर की शासन में अपर सचिव पद पर वापसी हो गई है। प्रतीक्षारत राधिका झा को सचिव एवं आयुक्त समाज कल्याण बनाया गया है।