हरिद्वार; हरिद्वार से गंगा जल लेकर कावड़ यात्री अपने गंतव्य को जा रहे थे, उनमें किसी एक के कावड़ में पैर लगने से खंडित होने का मामला सामने आया है। कांवड़ यात्रियों की वायरल वीडियो में कुछ भक्त ऐसा जानबूझकर किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा करते भी दिख रहे हैं। इस बीच पहुंची पुलिस कावड़ यात्रियों को समझबुझाकर मामला शांत कराने के प्रयास में जुटी हुई है।
बता दें कि देर रात दिल्ली के कावड़ यात्री गंगाजल लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। क्रिस्टल वर्ल्ड के पास सड़क किनारे वह आराम करने लगे, तभी एक युवक वहां से गुजरते समय उनके कांवड़ में पैर मार दिया। कावड़ खंडित होने पर जल लेकर जा रहे युवाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवाओं ने पैर मारने वाले के साथ मारपीट भी की। ऐसे में हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल चौहान, शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत भारद्वाज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कावड़ियो को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने जिस यात्री की कावड़ खंडित हुई थी, उसका गंगाजल हर की पौड़ी से मंगवाया। पुलिस ने जाम को बमुश्किल खुलवाया। थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि कांवड़ खंडित करने वाले युवक का नाम सुनील है, जो कि स्थानीय फैक्ट्री में काम करता है। उसका पांच सौ रुपये का चालान कर छोड़ दिया गया।