उत्तराखण्ड; भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी के उन सभी विधायकों को अपनी विधानसभा में जाकर आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का फरमान जारी किया है, जो पिछले कई दिनों से देहरादून में डेरा जमाए हुए हैं। राज्य में भारी बारिश से आपदा के हालात जानने के लिए गौतम की इस वर्चुअल बैठक में कोटद्वार के मालन पुल टूटने का मुद्दा भी गरमाया। पार्टी प्रभारी ने बैठक में शामिल लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से पुल का ब्योरा तलब किया। महाराज ने बताया कि इस प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जनता के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में गौतम ने पार्टी के सभी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा, प्रशासन अपने स्तर से आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है। हमें भी स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पीड़ितों की जरूरतों को पूरा करने और राहत कार्यों में लगी एजेंसियों की मदद करनी है। उन्होंने बैठक में शामिल विधायकों से उनके क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली और सरकार से उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।