April 22, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद प्रभारी मंत्रियों को आई जिलों की याद, जिलों में प्रवास करने के लिए हो गए रवाना !!

उत्तराखण्ड;  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सरकार के मंत्री प्रभारी जिलों में प्रवास करने के लिए रवाना हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ऊधमसिंह नगर जिले में मोर्चा संभाल चुके हैं तो डॉ. धन सिंह रावत ने भी गढ़वाल व कुमाऊं की राह पकड़ ली है। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिले आपदाग्रस्त हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभारी मंत्रियों को जिलों का दौरा कर प्रवास करने के निर्देश दिए थे, ताकि आपदा प्रबंधन एवं राहत बचाव कार्यों को बेहतर ढंग से चलाया जा सके।

डॉ. धन सिंह रावत गढ़वाल-कुमाऊं के चार दिवसीय दौरे पर निकल गए हैं, जबकि मंत्री गणेश जोशी भी ऊधमसिंह नगर पहुंच गए हैं। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा मंगलवार को जिलों के प्रवास पर निकलेंगे। वहीं, आपदा से जूझ रहे हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज अभी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस महाराज के गायब रहने को लेकर सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि जब हरिद्वार ही नहीं प्रदेश के तमाम जिलों में आपदा आई है, ऐसे में लोनिवि, सिंचाई, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाले महाराज कहां गायब हैं। इधर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि वह लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं और अपडेट लेने के साथ अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश जारी कर रहे हैं।

news