December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- नौ अगस्त से शुरू हो रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान का दारोमदार जिलाधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के होगा नौ विभागों पर !!

उत्तराखंड;  उत्तराखंड में नौ अगस्त से शुरू हो रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान का दारोमदार जिलाधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के नौ विभागों पर होगा। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी विभागों को अभियान की सफलता के लिए दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल करने को कहा गया है।

केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में पिछले दिनों वर्चुअल बैठक हुई थी जिसमें अभियान के सफल एवं भव्य क्रियावन्यन के लिए प्रदेश, जिला व विभिन्न विभागों व संस्थाओं की भूमिका तय की गई थी। राज्य स्तर पर पंचायती राज विभाग व ग्राम्य विकास विभाग, आवास एवं शहरी विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग व सूचना विभाग अलग-अलग कार्ययोजनाएं भेजी गई हैं।

राज्य स्तर पर विभागों को ये कार्य करने होंगे
गावों व शहरों में आउटरीच सत्र होंगे। पौधे लगाए जाएंगे। पौध वितरण व विक्रय स्थल बनेंगे। मिट्टी के दीये व कलश निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जाएगा। सभी सरकारी भवनों व संस्थानों की सजावट होगी। स्कूलों में और सरकारी विभागों में पंचप्रण शपथ ली जाएगी। सस्ता गल्ला विक्रेताओं के माध्यम से मिट्टी के दीयों के वितरण व बिक्री जाएगी। स्कूलों व कॉलेजों में स्थानीय बहादुरों व वीरों का सम्मान होगा। पुलिस विशेष मार्च का आयोजन करेगी। बसों, ट्रकों, ऑटो रिक्शा में अभियान से संबंधित संदेश लिखे जाएंगे। सभी सरकारी वेबसाइट पर अभियान से संबंधित लिंक उपलब्ध होंगे। विशेष मीडिया ब्रीफिंग होंगी। सेल्फी प्वाइंट बनेंगे। जिला स्तर पर इन सभी आयोजनों की तैयारी की जाएगी। अभियान की वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in सेल्फी अपलोड की जा सकेगी।
news