देहरादून; पुलिस की तत्परता से एक युवती की जान बच गई। फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस वहां महज तीन मिनट में पहुंच गई। दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो युवती फंदे पर लटक रही थी। पुलिस ने रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा और अपनी बाइक से मुख्य मार्ग पर एंबुलेंस तक ले गए। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जरा भी देर होती तो युवती की जान जा सकती थी।
घटना डालनवाला थाना क्षेत्र के सालावाला की है। एसएचओ राजेश साह ने बताया, सोमवार सुबह करीब 11.20 बजे कंट्रोल रूम से सूचना आई थी कि एक युवती ने फांसी लगा ली है। इस पर हाथीबड़कला चौकी से चीताकर्मी मौके के लिए रवाना हुए। युवती का घर चौकी से करीब एक किमी दूर है। पुलिस वहां पर 11.23 बजे पहुंच गई। देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश और दोनों सिपाही दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। देखा कि युवती ने पंखे के सहारे रस्सी से फांसी लगाई थी और उसकी सांसें चल रही थीं।