December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- पुलिस की तत्परता से एक युवती की बच गई जान, मां से झगड़ा हुआ तो फंदे पर झूली युवती !!

देहरादून;  पुलिस की तत्परता से एक युवती की जान बच गई। फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस वहां महज तीन मिनट में पहुंच गई। दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो युवती फंदे पर लटक रही थी। पुलिस ने रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा और अपनी बाइक से मुख्य मार्ग पर एंबुलेंस तक ले गए। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जरा भी देर होती तो युवती की जान जा सकती थी।

घटना डालनवाला थाना क्षेत्र के सालावाला की है। एसएचओ राजेश साह ने बताया, सोमवार सुबह करीब 11.20 बजे कंट्रोल रूम से सूचना आई थी कि एक युवती ने फांसी लगा ली है। इस पर हाथीबड़कला चौकी से चीताकर्मी मौके के लिए रवाना हुए। युवती का घर चौकी से करीब एक किमी दूर है। पुलिस वहां पर 11.23 बजे पहुंच गई। देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश और दोनों सिपाही दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। देखा कि युवती ने पंखे के सहारे रस्सी से फांसी लगाई थी और उसकी सांसें चल रही थीं।

पुलिस ने रस्सी काटी और युवती को उतारकर अपनी बाइक से ही मुख्य मार्ग तक लेकर गई। यहां एंबुलेंस के माध्यम से युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। एसएचओ ने बताया कि अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवती की मां और उसके बीच विवाद हुआ था। इससे गुस्साई युवती ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। वह प्राइवेट कंपनी में काम करती है।
घी का बड़ा डिब्बा लाने पर हुई थी बहस : पुलिस के अनुसार, युवती को उसकी मां ने सुबह घर का सामान लेने भेजा था। सारा सामान लिस्ट के अनुसार था। बस घी का डिब्बा वह बड़ा ले आई थी। युवती की मां ने पूछा था कि वह इतना बड़ा डिब्बा क्यों ले आई। युवती ने उसे वापस करने की बात कही। लेकिन, बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि मां ने उसे डांट दिया। इसके बाद उसकी मां किचन में काम करने चली गई। कुछ देर बाद देखा कि बेटी कहीं नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कमरों में झांकना शुरू किया। एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने खिड़की से देखा तो बेटी फंदे पर लटक रही थी। महिला ने रोते हुए पुलिस को फोन किया था।
news