April 17, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- आवासीय भवनों के नक्शे प्रदेश में अब पन्द्रह दिन में होंगे पास, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा !!

उत्तराखंड;  प्रदेश में आवासीय भवनों के नक्शे 15 दिनों में पास होंगे। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा। यह निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नक्शों की पूरी प्रक्रिया व्यावहारिक व सरल होनी चाहिए।

बुधवार को सचिवालय में आवास एवं शहरी विकास विभाग की ओर से सशक्त उत्तराखंड@2025 से संबंधित कार्ययोजना, संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष प्रदेश में आने वाले लाखों पर्यटकों, श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएं।

उन्होंने नगरीय क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा ताकि स्वच्छ-सुंदर देवभूमि का संदेश देश दुनिया में जाए। सीएम ने आवास एवं शहरी विकास विभाग को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। जिलों में नगर निकाय से जुड़े कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपे जाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

news