उत्तराखण्ड; रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले सिरफिरे आरोपी को 45 पुलिसकर्मियों ने 150 घंटे बाद रामपुर से गिरफ्तार किया। मृतका से एकतरफा प्यार के बाद उपजी नफरत दंपती की हत्या का कारण बना। आरोपी अंबाला भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उसे दबोच लिया।
बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तीन अगस्त की रात को मूल रूप से गांव अनावा, पुवायां जिला शाहजहांपुर और हाल में ट्रांजिट कैंप निवासी जगदीश उर्फ राजकमल ने वार्ड नंबर सात शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी संजय और उसकी पत्नी सोनाली की उनके घर में घुसकर कांपा से वार कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने सो रहे संजय का गला रेता था, जबकि सोनाली के शरीर में पांच जगह कांपे से वार किया था। शोर सुन कर बीच-बचाव कराने आई संजय की सास गौरी को भी कई वार कर घायल कर दिया था। मृतका की बहन रुपाली की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी।