December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

केदारनाथ- पुनर्निर्माण योजना के तहत चल रहे कार्यों के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाने को सेना का चिनूक हेलिकॉप्टर होगा उपलब्ध !!

केदारनाथ;  केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना के तहत चल रहे कार्यों के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाने को सितंबर माह के सप्ताह तक सेना का चिनूक हेलिकॉप्टर उपलब्ध होगा। निर्माण कार्य की सामग्री इसी के जरिये पहुंचाई जाएगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने केदारनाथ धाम में श्रमिकों के लिए अलाव और हीटर की व्यवस्था करने का ठेकेदारों को निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को सचिवालय स्थित सभागार में मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों समेत बदरीनाथ व केदारनाथ में कार्य कर रहे ठेकेदारों के साथ प्रत्येक कार्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों व मौसम के खराब होने के कारण कार्य किया जाना आसान नहीं है, लेकिन जो काम किए जा सकते हैं उन्हें जरूर किया जाए। तैयार भवनों के भीतर शेष कार्यों को समय से शुरू किया जाए। बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पांडेय समेत चमोली व रुद्रप्रयाग जिले के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

news